Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि भोला संजय सिंह के भूसी प्लांट में काम करता था शनिवार की रात संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई, मोहनिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि प्लांट के पानी टंकी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लांट में पूछताछ की और शव को थाने ले आयी, जहां से शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है, मृतक के चाचा सुनील पांडे और अन्य लोग मोहनिया थाने पहुंचे परिवार के द्वारा भूसी प्लांट के मालिक संजय सिंह, उनके भतीजे दिलीप कुमार और मुंशी भोला प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की करिगांव गांव स्थित एक भूसा प्लांट में एक युवक का शव होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आए जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया मृतक के चाचा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें 3 लोगों को नामजद किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मामले की गहराई से जांच के बाद इस मामले का खुलासा होगा।