Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर जगरिया में स्थित पावर सब स्टेशन में सोमवार की दोपहर विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होने से नाराज जगरिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने जगरिया विद्युत सब स्टेशन में पहुंचकर मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दिया और इसकी सूचना लोगों के द्वारा चैनपुर विधुत अभियंता शंभू कुमार सिंह को दिया गया, जब वह मौके पर जेई पहुंचे तो सभी ग्रामीण पावर ग्रिड में पहुंचकर सभी जगह का विद्युत सप्लाई रुकवा दिए और एसडीओ को बुलाने की मांग करने लगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए ग्राम जगरिया के निवासी संजय पांडे, अखिलेश चौरसिया, जितेश पांडे सहित अन्य लोगों के द्वारा बताया गया इस भीषण गर्मी में बीते 10 दिनों से जगरिया पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है 24 घंटे में तीन से चार घंटा विद्युत की आपूर्ति की जा रही है, जिस कारण जलापूर्ति सहित अन्य समस्याओं से लोग त्रस्त है, पुछने पर बताया जा रहा है कि कभी चैनपुर में तो कभी अन्य स्थलों पर फॉल्ट है जिस कारण से पावर सप्लाई बंद करके उसे ठीक किया जा रहा है।
जबकि ग्रामीण के द्वारा लंबे समय से मांग किया जा रहा है ग्राम जगरिया में ही फीडर है और जगरिया के लोगों को ही पावर नहीं मिल रहा है, जगरिया के लोगों के लिए अलग से विधुत तार लगाया जाए ताकि जगरिया को लोगों को निर्वाध्य रूप से विद्युत की आपूर्ति हो सके, ग्रामीणों के द्वारा सहायक विद्युत अभियंता इमरान अंसारी को बुलाने की मांग की जा रही थी काफी इंतजार के बाद भी वह नहीं पहुंचे तो मौके पर मौजूद जेई शंभू कुमार सिंह के द्वारा, 10 दिनों के अंदर जगरिया के लोगों के लिए अलग से विद्युत तार खिंचवाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद लोग शांत हुए।
वहीं जानकारी लेने पर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया बरसात के कारण फॉल्ट अधिक हो रहा है उसे सुधारा जा रहा है, फिलहाल चैनपुर के आगे का जंफर खोल के जगरिया का पावर चालू कर दिया गया है, 10 दिनों के अंदर जगरिया की विद्युत आपूर्ति के लिए अलग से तार और पोल खिंचवाया जाएगा इसके विषय में संवेदक से बात हुई है।
वहीं भभुआ ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी के द्वारा बताया गया तेज हवा और बारिश के कारण कई जगह पेड़ की टहनी टूट गई है जिसे काटकर हटवाया जा रहा है साथ ही कई जगहों पर डिश भी खराब हो गया जिसे बदलने का कार्य जारी है, फिलहाल फॉल्ट वाले स्थल का जंफर खुलवाते हुए जगरिया का पावर सप्लाई चालू कर दिया गया है।