Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ -टू बरौनी भास्कर रंजन, डीएसपी ट्राफिक निशिकांत भारती, बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, चकिया नीरज कुमार चौधरी, एफसीआई थाना अंजलि कुमारी सहित अन्य पहुंच कर सभी जख्मियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया। वहीं एफसीआई थाना पुलिस ने जख्मियों के इलाज हेतु शहर स्थित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कि टेंपो बीहट स्थित सीएनजी पंप से सीएनजी भरा कर चला ही था कि 200 मीटर दुरी तय करते ही घटना घटित हो गई। मृतकों में शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी जगदीश यादव के पुत्र सिंटू कुमार, नालंदा जिले के सुनील पाठक के पुत्र विक्की कुमार, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के छोटा मौजी निवासी वीरेंद्र कुमार के पुत्र मनदीप कुमार है दो अन्य पुरुष का शव अभी अज्ञात हैं। वही घायलों में बब्लू साह, पिता स्व अर्जुन शर्मा, सिंघौल नगर निगम वार्ड 01, चन्द्रदेव यादव पिता – योगेन्द्र यादव पता – रजौर वार्ड संख्या 3 गढ़पुरा बेगूसराय, लखपति तांती पिता – रामउदय तांती,पता – मटिहानी वार्ड संख्या एक बेगूसराय, सुजीत कुमार पिता – तिलकधारी,पता – अम्बा खगड़िया जिला शामिल है।