Bihar: कैमूर- राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना बनाए रखने को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल, भाषा उत्सव के तहत कैमूर और छत्तीसगढ़ के विद्यालय के बच्चों के बीच गूगल मीट के माध्यम से हुई वार्ता में एक दूसरे की संस्कृत भाषा लोक गायन, पहनावा, पर्यटन स्थल पर हुई चर्चा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नई पहल- छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आयोजित भाषा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है, उक्त गतिविधियां 28 सितंबर 2023 से प्रारंभ है जो 11 दिसंबर 2023 तक संचालन हुआ जिसके तहत कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय सिकंदरपुर के बच्चे एवं पी जी उमाठे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शांतिनगर जिला रायपुर के बच्चों के बीच गूगल मीट के माध्यम से भाषा उत्सव को लेकर एक मीटिंग हुई, जिसमें दोनों विद्यालय के बच्चों द्वारा एक दूसरे से अपने संस्कृति के विषय में जानकारी आदान-प्रदान की गई।
कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए उर्दू मध्य विद्यालय सिकंदरपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं संचालनकर्ता कुमारी कमलेश सिंह यादव ने बताया राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के माध्यम से भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजित करवाया गया था, जहां से आमंत्रण पत्र इन्हें प्राप्त हुआ, पत्र के आलोक में 11 दिसंबर 2023 सोमवार की दोपहर गूगल मीट के माध्यम से दोनों विद्यालय के बच्चे आपस में बातचीत किए एक दूसरे के संस्कृति को लोगों ने जाना भाषा पहनावा, पर्यटन स्थल लोकगायन आदि पर चर्चा हुई।
वर्तमान समय में संचालित मिशन दक्ष जिसके तहत प्रत्येक शिक्षकों के द्वारा पांच वैसे बच्चे जो पठन पठान में कमजोर हैं उन्हें गोद लिया गया है उनका विशेष क्लास चल रहा है जो शाम 3:00 बजे छुट्टी होने के बाद 5:00 बजे तक संचालित किया जाता है, इसके साथ ही बिहार राज्य सरकार के माध्यम से संचालित विद्यालय के लिए अन्य महत्वपूर्ण संचालित योजनाओं की जानकारी भी शिक्षकों के माध्यम से वहां के शिक्षकों को दी गई है, आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चे काफी उत्साहित दिखे, मौके पर उपस्थित शिक्षकों में ज्वाला सिंह, मोहम्मद इम्तियाज अहमद अंसारी, नसीम शाह, युसूफ जाकरिया, एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों में ऐरम कायनात, आशा कुमारी, दिलरुबा खातून, जंग तबरेज सहित अन्य शामिल रहे।































