Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है, शराब तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो तस्कर मौके पर से भागने में कामयाब हो गए हैं, पुलिस के द्वारा शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले एक बाइक को भी जब्त कर लिया गया है, वहीं हंगामा कर रहे दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी यूपी से दो तस्कर बाइक पर सवार होकर शराब लेकर आ रहे हैं, सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस बल को भेज कर रामगढ़ के चित्तमपुर पहाड़ी के समीप घेराबंदी की गई जांच के क्रम में पाया गया काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो लोग बैठ कर आ रहे हैं, स्थानीय चौकीदार के माध्यम से दोनों युवकों की पहचान विपिन राजभर एवं जीतू राजभर दोनों पिता भोला राजभर ग्राम रामगढ़ थाना चैनपुर के निवासी के रूप की गई।
जब धेराबंदी करते हुए दोनों लोग को पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों युवक बाइक को छोड़कर भागने लगे पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली दोनों भागने में कामयाब हो गए, जांच के क्रम में सफेद रंग के बोरे से कुल 6 पेटी शराब बरामद हुआ प्रत्येक में 45 पीस कूल 270 पीस ब्लू लाइम का देसी शराब बरामद हुआ है, मामले में कार्रवाई करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वहीं दूसरी सूचना मिली चैनपुर वार्ड संख्या 9 में जितेंद्र चौहान पिता लंगटू चौहान के द्वारा शराब बिक्री किया जा रहा है सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी करते हुए जांच पड़ताल किया गया तो जितेंद्र चौहान के घर में दीवाल पर टंगा हुआ एक काले रंग के बैग में से ब्लू लाइम देसी शराब के कुल 6 पीस प्रत्येक 200 एमएल के बरामद किए गए, मौके पर से जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं दो अलग-अलग गांव में छापेमारी करते हुए नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों की पहचान राम अवतार राम पिता रामबचन राम ग्राम सोनबरसा एवं जहांगीर शाह पिता अफसर शाह ग्राम केवा के निवासी के रूप में हुई है, गिरफ्तार दोनों लोग नशे में गाली गलौज और हंगामा कर रहे थे स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है चैनपुर सीएचसी लाकर मेडिकल जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सहित नशे में हंगामा कर रहे, गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।