Two trucks with huge quantity of English liquor, three arrested
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप एंटी लिंंकर टास्क फोर्स की टीम एवं दुर्गावती थाने की पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान यूपी की तरफ से एक डीसीएम ट्रक संख्या UP14 HT 6364 आते हुए दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने डिसीएम ट्रक चालक एव खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार में जितेंद्र कुमार पिता भूप सिंह एवं दीपक कुमार पिता वेद प्रकाश ग्राम+थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जरपुर हरियाणा का निवासी बताया गया है।
शराब से भरी डीसीएम को पुलिस ने जब्त कर लिया और थाने ले आई. जब डिसीएम की तलाशी ली गई तो 176 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसमें एमसी मैकडॉवेस नंबर वन 750 ml का अंग्रेजी शराब का 300 बोतल, इम्पीरियल ब्लु 750 ml का 120 बोटल,एमसी मैकडॉवेस नंबर वन 375 ml का अंग्रेजी शराब 1440 बोतल तथा एमसी मैकडॉवेल 180ml एल का 2592 बोतल ,इम्पीरियल 180 ml का 672 बोटल शराब डीसीएम ट्रक से बरामद की गई, इसप्रकार कुल 5436 बोतल में 3289 लीटर शराब बरामद हुआ।
वहीं दूसरी ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 14 ईटी 4845 को शनिवार को लगभग 2 बजे नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पूरब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें मटर की भूसी की आड़ में छुपा कर 2147 लीटर शराब को ले जाया जा रहा था। जिसमें चालक सबन्य आलम पिता बाबू खान ग्राम सैना थाना सिंभौली जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों को मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।