Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरपनी पुल से पहले दैत्यरा बाबा के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में यूपी से लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है, वहीं मौके पर से बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि शराब तस्कर एवं बोलेरो चालक मौके पर से भागने में कामयाब हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मंगलवार की देर रात सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में एक बोलेरो वाहन पर शराब लाद कर लाया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए सतौना पुल के समीप एक टीम का गठन करते हुए घेराबंदी की गई, जांच के दौरान यूपी की तरफ से एक बोलेरो वाहन आते हुए दिखा।
पुलिस के द्वारा जब वाहन को रुकवाया गया तो बोलेरो चालक वाहन को लेकर भागने लगा, किसी तरह घेराबंदी करते हुए सरपनी पुल के समीप दैत्यरा बाबा के पास वाहन को घेरा गया मगर अंधेरे का लाभ उठाते हुए बोलेरो चालक एवं शराब तस्कर मौके पर से भागने में कामयाब हो गया।
जब बोलेरो वाहन की जांच पड़ताल की गई तो 43 पेटी में प्रत्येक पेटी में कुल 48 पीस एवं प्रत्येक 180ml के कुल 1584 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए, एक अन्य पेटी में 20 पीस एपिसोड गोल्ड ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किए गए जो प्रत्येक 750ml थे, मामले में वाहन चालक, वाहन स्वामी एवं शराब तस्करी में शामिल अज्ञात तीनों लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।