Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी कुल 15 विद्यालयों में शुक्रवार भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत चयनित बच्चों का मूल्यांकन सर्वे करवाने का कार्य सभी विद्यालय में किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक नेशनल अचीवमेंट सर्वे यानि राष्ट्रीय उपलब्धि मूल्यांकन सर्वेक्षण के लिए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में से वर्ग संख्या 3,5,8 एवं 10 के बच्चों को चयनित करने का कार्य किया गया था। प्रत्येक वर्ग कक्षा से 30 बच्चों को चयनित किया जाना था, उन चयनित बच्चों की परीक्षा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में लिया गया है।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
नगर पंचायत हाटा में स्थित श्री श्री 108 उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय उपलब्धि मूल्यांकन सर्वेक्षण के तहत ही जा रहे परीक्षा में आब्जर्वर के रूप में मौजूद संजय कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार के द्वारा करवाए जा रहे हैं नेशनल अचीवमेंट सर्वे जो कि वर्ष 2017 में भी हुआ था।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
मगर उस दौरान सिर्फ सरकारी विद्यालय के बच्चों का ही हुआ था, मगर इस वर्ष सरकारी व गैर सरकारी दोनों विद्यालय को शामिल किया गया है, ताकि नई शिक्षा पद्धति जिसमें और गुणात्मक सुधार के लिए कैसे क्या किया जाए, किन चीजों की जरूरत है, सिलेबस कैसे तैयार किया जाए, बच्चों के मटेरियल कैसे होने चाहिए।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा होना चाहिए, ध्यान रखते हुए एग्जाम हो रहा है। यह सिर्फ बच्चों का ही नहीं विद्यालय में जो संबंधित टीचर हैं उनका लैंग्वेज कैसा है मैथ, साइंस, सोशल साइंस पर उनकी पकड़ कैसी है उनका भी होना है, इससे यह पता लगेगा कि शिक्षकों में अभी ट्रेनिंग की और कितनी जरूरत है।
- दरिंदो ने बारहवीं की छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, शिकायत दर्ज
- लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता भवन निर्माण मंत्री को दिया धमकी, युवक गिरफ्तार
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 15 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत परीक्षा हुई है, जिसमें वर्ग संख्या 3,5,8 एवं 10 के लगभग 600 बच्चे सम्मिलित हुए हैं।
- BJP सांसद संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में 2 गिरफ्तार
- GMCH के डॉक्टरों की गुंडागर्दी शव को बंधक बना, परिजन से मारपीट

