Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भारतीय सीमा पार कर नेपाल जाने क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 301 से लगभग 10 मीटर भारत की तरफ से पकड़ा गया है, इनकी पहचान लु लैंग उम्र लगभग 30 वर्ष और दूसरा यूं हेलंग है, इन दोनों के पकड़े जाने के बाद सभी सहयोगी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं पूछताछ में दोनों ने बताया कि थाईलैंड से काठमांडू 23 मई को आए और 24 मई को वे टैक्सी के माध्यम से भारत की सीमा में प्रवेश कर गए।
टैक्सी के द्वारा नोएडा चले गए जहाँ अपने मित्र के पास 10 जून तक रहे उसके पश्चात वे टैक्सी से फिर भिट्ठामोड़ लौटे वहां से रिक्शा पर बैठकर सीमा पार करने की फिराक में थे उनके पास से भारत में निवास करने हेतु कोई भी अधिकृत दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है साथ ही इनके पास जो सामान बरामद किया गया है उसे देखकर ही लगता है कि ये लोग वित्तीय जालसाजी में संलिप्त हो सकते हैं या किसी वित्तीय जालसाजी के रैकेट में सहयोगी हो सकते हैं, पूछताछ व जब्ती की सभी औपचारिकता को पूरा करने के बाद उक्त दोनों नागरिकों को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुरसंड पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।