Homeचैनपुरभारतमाला परियोजना: कैमूर में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज, किसानों से शीघ्र...

भारतमाला परियोजना: कैमूर में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज, किसानों से शीघ्र मुआवजा आवेदन देने की अपील

कैमूर: भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण तेज, किसानों से मुआवजा आवेदन की अपील

Bihar: कैमूर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत कैमूर जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। चैनपुर प्रखंड के मसोई से सिकंदरपुर मौजा तक करीब 4 किलोमीटर भूमि पर सोमवार को भौतिक दखल कब्जा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण तेज

इस दौरान कुछ किसानों द्वारा कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर कार्य को सुचारू रूप से पूरा कराया। अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द मुआवजा प्राप्ति के लिए आवेदन जमा करें ताकि उन्हें समय पर भुगतान उपलब्ध कराया जा सके।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिग्रहण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (भभुआ/मोहनिया), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर तथा थाना प्रभारी चैनपुर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments