Thursday, April 10, 2025
Homeमधुबनीभाभी के प्रेम प्रसंग में फंसकर शूटर से कराई बड़े भाई की़े...

भाभी के प्रेम प्रसंग में फंसकर शूटर से कराई बड़े भाई की़े हत्या

Bihar: मधुबनी जिले के स्थानीय थाना के सुन्दर विराजित गांव में भाभी के प्रेम जाल में फंसकर छोटे भाई ने शूटर को सुपारी देकर कराया बड़े भाई की हत्या। दरसल यह मामला सुन्दर विराजित गांव की है। पुलिस ने इस मामले में मृतक विनोद कुमार यादव के छोटे भाई सरोज कुमार यादव घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मुजियासी गांव निवासी शुटर अजय कुमार ठाकुर/शर्मा , स्थानीय थाना के बाथ गांव निवासी शंकर मुखिया के पुत्र सुशील मुखिया को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में एक अन्य घोघरडीहा थाना क्षेत्र के धावघाट गांव निवासी देवन यादव फरार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

पुलिस ने अजय कुमार ठाकुर/शर्मा के पास से एक देशी कट्टा व तीन गोली बरामद की है जबकि सुशील मुखिया के घर से एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया। घटना की जानकारी शनिवार को मधेपुर थाना पर झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया उन्होंने बताया कि सुन्दर विराजित गांव निवासी सरोज कुमार यादव का अपने बड़े भाई के पत्नी के संग अवैध संबंध था। इस बात की भनक जब बड़े भाई विनोद कुमार यादव को लगा तो दोनों के बीच में अक्सर तकरार होने लगा। विनोद ने सरोज को गांव आने से मना कर दिया था। क्योंकि सरोज कुमार यादव मुंबई में रहता था। इसलिए वहीं से उन्होंने अपने बड़े भाई की हत्या का साजिश रची। उसने अपने एक पूर्व परिचित अजय कुमार ठाकुर से इस बाबत बात किया अजय ने डेढ़ लाख रुपए में काम हो जाने की बात कही। बात पक्की हो जाने पर सरोज ने पेशगी के तौर पर अजय को मोबाइल ऐप के माध्यम से 30 हजार रुपए एडवांस दे दिया। दिया जबकि 40 हजार विनोद की मौत के बाद भुगतान किया।

एसडीपीओ ने बताया कि सारा खुलासा तब हुआ जब पुलिस सरोज कुमार यादव को थाने लाकर गहराई से पूछताछ की। एसडीपीओ ने शुटर अजय कुमार ठाकुर/शर्मा के बाबत यह मधेपुर थाना के चौकीदार हीरा खां को गोली मारकर जख्मी करने में दर्ज प्राथमिकी 26/23 में भी शुटर की भूमिका निभाया था, जबकि भैरवस्थान थाना कांड संख्या 181/22 में भी शामिल था। बताते चलें विनोद यादव जिनकी पत्नी जविप्र की विक्रेता है, 17 अक्टूबर दिन के लगभग ढ़ाई बजे जब वह अपने बाइक से मधेपुर आ रहा था तभी, बाथ सिकरिया मुख्य पथ पर सिंधिया ईट भट्ठा के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने गोली मार दिया था। जिनका तीन दिन इलाज चलने के बाद मृत्यु हो गई। इस बाबत उनके भाई मनोज कुमार यादव ने 19 अक्टूबर को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन बकौल पुलिस घटना के बाबत परिवार के तरफ से किसी प्रकार की न तो जानकारी  दी जा रही थी न ही सहयोग किया जा रहा था। फिर एसपी सुशील कुमार द्वारा एसडीपीओ आशोक कुमार के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया। जहां पुलिस ने वैज्ञानिक एवं मानवीय एवं संसाधन के उपरांत यह सफलता प्राप्त की। पीसी में थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, एसआई फहीम खां, सिपाही नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

NS News

शराब के नशे में मारपीट कर रहे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में मौत

NS News

कैमूर पुलिस ने आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

कैमूर का होगा चौमुखी विकास सीएम नीतीश कुमार ने की कई घोषणाएं

मामले की जानकारी देते भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार

मकान निर्माण के दौरान भाई ने भाई को मारी गोली, एक की मौत एक घायल

NS News

यूरिया के साथ जबरन अन्य खाद बेचने पर रोक लगाने का डीएम ने दिया निर्देश

NS News

जीजा ने साले को गोली मार उतारा मौत के घाट

NS News

भभुआ कोर्ट ने 3 आरोपियों को हत्या मामले में सुनाई आजीवन कारावास की सजा

NS News

औद्योगिक पार्क के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि पर लगाए गए फ़्लैश बोर्ड को किसानों ने फाड़ा

NS News

फंदे से लटकता बरामद हुआ महिला का शव, जाँच में जुटी पुलिस

NS News

नकली नोट बनाने वाला केमीकल के साथ पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments