Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव के श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए शनिवार भारी संख्या में कांवरिया वाराणसी से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अमांव में स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी मंदिर जहां पुरखों से भादो के प्रथम सोमवारी पर महादेव का गंगा जल से जलाभिषेक करने की परंपरा चली आ रही है उस परंपरा के निर्वहन के लिए शनिवार हजारों की संख्या में आसपास के दर्जनों गांव के लोग वाराणसी से गंगाजल लाने के लिए निजी वाहनों से रवाना हो चुके हैं।
सभी कांवरियों के द्वारा रविवार कि पहले सुबह रामनगर से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा प्रारंभ किया जाएगा, जिसके बाद रविवार की रात धरौली यूपी बिहार के बॉर्डर पर स्थित विद्यालय में विश्राम किया जाएगा, जहां स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है, एवं भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाना है, जहां से सोमवार की सुबह सभी लोग ग्राम अमांव शिव नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे और दयाल नाथ स्वामी का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
आपको बता दें ग्राम अमांव में शनिवार कांवरियों की भारी तादाद जुटने से काफी भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो गया, वहीं स्थानीय दुकानदारों के द्वारा केसरिया वस्त्र एवं कांवर की बिक्री की जा रही थी, जहां कांवरिया के द्वारा कांवर आदि की खरीदारी की गई, जिसके बाद सभी लोग अपने अपने निजी वाहन से वाराणसी से जल लाने के लिए प्रस्थान किए हैं।