Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल मंगलवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन था। सदन के अंदर सरकारी गतिविधियां शुरू होती इससे पूर्व ही विधानसभा परिसर में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के सदस्य लगातार यह मांग उठा रहे हैं की बिहार में जो गहन मतदाता निरीक्षण का कार्य चल रहा है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। विपक्ष के इसी प्रदर्शन के बीच भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बछौल ने वंहा मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत की और कहा की अब जबकि देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ में अपने पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया है।
ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार पहल करें और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति के पद पर बिठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीते 20 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं। उनके पास राजनीति का एक लंबा अनुभव भी है। अगर वे देश के उप राष्ट्रपति बनाए जाते हैं तो संसदीय परंपराओं का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करेंगे साथ ही उनके अनुभव का लाभ देश भर के सांसद भी उठा सकेंगे।