Homeबिहारभाजपा, महागठबंधन का समीकरण बिगाड़ सकती है सहनी और औवेसी की पार्टी

भाजपा, महागठबंधन का समीकरण बिगाड़ सकती है सहनी और औवेसी की पार्टी

Bihar: मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और महागठबंधन के बीच एक-एक की बराबरी की इसमें पता ही नहीं चला कि कौन जीता और कौन हारा मगर अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव दोनों गठबंधन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, कुढ़नी विधानसभा चुनाव परिणाम से यह तो साफ हो जाएगा कि जिस वोट बैंक पर अभी तक जदयू दावा करता रहा है उसके साथ कितनी मजबूती से खड़ा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल जदयू और जीत के बीच कुछ उम्मीदवारों में अड़चन डाल दी है इसका कारण है कि कुढ़नी का जो सामाजिक समीकरण है उसमें मुस्लिम वोटर भी निर्णायक माने जाते हैं मुस्लिम वोट अभी तक जदयू राजद और महागठबंधन के साथ रहा लेकिन इस बार और उद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपने उम्मीदवार को उतारकर जदयू के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है गोपालगंज में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और अब कुढ़नी में भी जदयू के जीत की राह कठिन बना रही है।

कहां जा रहा है कि बोचहां में भूमिहार मतदाता बीजेपी से नाराज थे आज भी उनकी नाराजगी पूरी तरह से दूर नहीं हो पाई है जदयू इसी का फायदा जल्दी उठाना चाहता है, मोकामा उपचुनाव में भूमिहार वोटों का अधिकांश हिस्सा महागठबंधन को मिला था जिसके चलते तब बीजेपी हार गई थी हालांकि वहां यह बड़ी बात है कि अनंत सिंह और उनका परिवार इस सीट से 6 बार लगातार जीतता रहा है लेकिन कुढ़नी में इस बार मुकेश सहनी ने भूमिहार उम्मीदवार देकर जदयू के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हैं। ‌

राजद से नाराज सहनी समाज के एक नेता ने निर्दलीय चुनाव मैदान में जो सहनी वोट काट सकता है जाहिर है इसका घाटा बीजेपी को होगा उतना ही जदयू को भी होगा, मुकेश सहनी के उम्मीदवार उतारने की वजह से स्थानीय वोटों में बटवारा तय है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान जदयू को भी हो सकता है लेकिन अति पिछड़ा वोट का जदयू दावा करता रहा है हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि राजद से टिकट छिन जाने की वजह से राजद के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी निराश हैं और इसका खामियाजा भी जदयू को उठाना पड़ सकता है हालांकि जदयू को उम्मीद है कि तेजस्वी यादव के चुनावी मैदान में उतरने के बाद शायद इनकी नाराजगी दूर हो जाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments