Homeबिहारभाजपा मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा जाति गणना का आधार सही नहीं

भाजपा मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा जाति गणना का आधार सही नहीं

Bihar: जनसंख्या में भारत के नंबर-वन होने पर हर तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है वहीं भाजपा के राज्य मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जिस तर्ज पर जातीय गणना हो रही है उसका आधार ही सही नहीं है, जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय दोनों अनुपात देखा जाता है आर्थिक दृष्टिकोण से भी जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की जरूरत है जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नजर अंदाज कर रहे हैं उन्हें उसका ध्यान रखना चाहिए कि सरकारी खजाने का उपयोग राजनीतिक कारणों के लिए नहीं बल्कि राज्य की उन्नति के लिए होना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जाति गणना की जो प्रक्रिया है, वो पारदर्शी नहीं प्रतीत होती है, देश में लगभग 142 करोड़ की जनसंख्या हो गई हम विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है, एक तरफ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई है लेकिन तत्पश्चात भी अगर प्रति व्यक्ति आय के रूप से देखा जाए तो आज भी भारत का रैंकिंग विश्व में 120 वे से नीचे है, ऐसा इसलिए क्योंकि जनसंख्या और अर्थव्यवस्था के आकार को जब डिवाइड करते हैं तो प्रति व्यक्ति आय निकलती है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के साथ में बिहार के किलोमीटर से 9 वर्षों में दोगुनी हो गई है लेकिन इतनी प्रगति और प्रोग्रेस के बावजूद हमारी जनसंख्या जिस तरह से फैल रही कहीं ना कहीं प्रति व्यक्ति आय कम होगी, हमें विधानसभा में जाति जनगणना का समर्थन किया है हमारा मानना है कि अगर जातीय जनगणना से हर एक जात बिरादरी का गरीब वर्ग जो है, उसको सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम प्राप्त होने से सहूलियत होती है तो यह स्वागत योग्य है पर सिर्फ इसके पीछे वोटों की राजनीति है तो बिहार के लिए दुर्भाग्य का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments