Homeभागलपुरभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

Bihar: भागलपुर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के तबीयत पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के द्वारा कहा गया की पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजनीति छोड़ बीच में डाक्टर की डिग्री ले लिए हैं। उन्होंने असली पढ़ाई तो किया नहीं, मैट्रिक फेल रह गए। उनको कुछ चीज डाक्टर पर भी छोड़ देना चाहिए। बहुत ज्यादा मेडिकल एक्सपर्ट नहीं बनना चाहिए। हाँ अगर राजनीति एक्सपर्ट है तो चलेगा किन्तु अब मेडिकल एक्सपर्ट भी बन गए यह कैसे संभव है। यह उक्त बाते उन्होंने सर्किट हाउस में हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा। वहीं दूसरी ओर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह सीएम नितीश जी  प्रगति यात्रा में 4 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक हर जगह जाकर न्याय के साथ विकास की जो गाथा लिखी है वह काबिले तारीफ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसीएम के द्वारा प्रगति यात्रा के साथ जो विकास की आंधी बही है इसको देखकर विपक्ष औंधे मुंह गिर गया है। इसलिए  अनर्गल बयान देते हुए गाल बजाने शुरू कर दिए हैं। हमारे सीएम जी न्याय के साथ विकास करते हैं। इसलिए बिहार की जनता समझ चुकी है की किन के साथ हमें रहना है। अगर राजनीति के लायक हैं और राजनीति में आना चाहते हैं तो स्वागत है। वही सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। जिस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर वह राजनीति के लायक हैं और राजनीति में आना चाहते हैं तो मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाते उनका स्वागत करता हूं। परिवारवाद की राजनीति में जो परिभाषा है वह यह है कि चांदी का चम्मच मुंह में लेकर 18 साल हुआ नहीं और राजा बनने की तैयारी करने लगे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

मैंने कहा था कि नितीश एक अच्छे पिता हैं, जो आज 20 वर्षो से बिहार की बागडोर को संभाल रहे हैं।  इससे पहले केंद्र में भी सीएम के पद पर रहे हैं। यानी हम लोग जब बचपन में थे तब वह सक्रिय राजनीति में ऊंचे पायदान पर थे। तो उस महान पिता ने अभी तक अपने बच्चों को राजनीति में नहीं लाया है। यह बड़ी बात है। आगे दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं बोलता हूं तो लोग कहते हैं की बहुत बोलता है। उन्होंने प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के बच्चे जवान भी नहीं हुए कि पहले से ही कुर्सी बनाने लगे। इसलिए दोनों में फर्क समझना जरूरी है। इसलिए इतने लंबे राजनीति विचारधारा वाले पिता के बेटे को अब राजनीति में जरूर आना चाहिए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments