Homeबिहारभाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कांग्रेस बाबा साहेब की विरोधी

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कांग्रेस बाबा साहेब की विरोधी

Bihar: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस बाबा भीमराव अंबेडकर की विरोधी है बाबा साहेब आंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह उस समय कांग्रेस ने नहीं दिया, बाबासाहेब को बीपी सिंह की सरकार ने भारत रत्न की उपाधि दी कांग्रेस के प्रधानमंत्री उन्हें यह उपाधि नहीं दे सके, कांग्रेस के प्रधानमंत्री उन्हें यह उपाधि नहीं दे सके, संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के जमाने में बाबा साहब का चित्र तक नहीं लग सका यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने 90 के दशक को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की सरकार में क्या हुआ राजद शासन में 15 साल में एक दर्जन सामूहिक नरसंहार हुए दलितों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून दिया गया, वहीं अब बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी एक भी दलित का नरसंहार नहीं हुआ राजद और कांग्रेस का चरित्र दलित विरोधी है।

पीएम मोदी की सरकार ने दलितों के लिए बने एससी-एसटी एक्ट को और कठोर किया है, बाबा साहेब के 5 स्थान को नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थ घोषित किया ​​​​​​पीएम नरेन्द्र मोदी अंबेडकर से जुड़े स्थानों को डेवलप कर रहे हैं सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अंबेडकर को मौका मिला तो उन्होंने ईसाई और इस्लाम को स्वीकार नहीं किया उन्हें लगा कि वे भारतीय संस्कृति से दूर चले जायेंगे इसलिए उन्होंने अपने अंतिम समय में बौद्ध धर्म को अपना लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments