Homeबिहारभाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में भी यूपी मॉडल होना...

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में भी यूपी मॉडल होना चाहिए

Bihar: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बीजेपी मॉडल होना चाहिए बिहार में भी अब एनकाउंटर होने चाहिए भाजपा की सरकार बनी तो अपराधियों का एनकाउंटर किया जाएगा, उक्त बातें उन्होंने पटना में पटेल समुदाय की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन के दौरान कही, भाजपा नेता सम्राट चौधरी का स्पष्ट कहना है कि तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर आना होगा बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो कोई भी अपराधी बाहर नहीं आएगा इसकी गारंटी देता हूं यूपी के तर्ज पर एनकाउंटर किए जाएंगे पुलिस को भी फ्री हैंड दिया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

उन्होंने कहा कि लव-कुश समाज को गारंटी देते हैं कि अगर एक व्यक्ति आपके समाज से राजनीति में जाएगा तो कोई दूसरा व्यक्ति सत्ता पर नहीं बैठेगा, लव-कुश समाज से आनेवाले शख्स को ही बिहार की सत्ता पर बैठाया जाएगा, दरअसल उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे का गुरुवार को एनकाउंटर हो गया यूपी एसटीएफ ने असद अहमद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया जिसके बाद यूपी सहित पूरे देश में राजनीति शुरू हो गई है।

पटना में कुछ दिनों पहले एक पोस्टर ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी थी। पोस्टर में बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई। कहा गया- बिहार का योगी, आ गया सम्राट भैया, 1 अणे मार्ग खाली करो, खाली करो, यह पोस्टर बेली रोड पर लगाया गया था, बता दें कि 1 अणे मार्ग मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है। इस तरह सम्राट चौधरी को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भी प्रोजेक्ट किया गया है, इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायकों ने बिहार में यूपी मॉडल लागू करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments