Homeबेगूसरायभाजपा नेता विजय सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुए घायल

भाजपा नेता विजय सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुए घायल

इस गोलीबारी की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Bihar: बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र से सटे बहादुरपुर इलाके में शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा नेता विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले विजय सिंह के घर पर पथराव किया और जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। घायल विजय सिंह ने बताया कि एक जनवरी को गांव के कुछ युवकों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउस दौरान उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया था, जिससे वे नाराज हो गए। दो जनवरी की शाम वही युवक दोबारा उनके पास पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विजय सिंह के अनुसार, जब वे इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराने बहादुरपुर थाना जा रहे थे, तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्हें शकरपुरा–बहादुरपुर बांध के पास ले जाकर बंदूक के बट से बेरहमी से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलौली स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।

इधर, इस गोलीबारी की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फायरिंग की आवाजें साफ तौर पर सुनी जा सकती हैं। हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले को लेकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में गोली चलने की सूचना मिली थी, लेकिन घटनास्थल खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। संबंधित थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments