Homeबिहारभाजपा नेता डॉ संजय जयसवाल- महागठबंधन सरकार ने की शिक्षकों के साथ...

भाजपा नेता डॉ संजय जयसवाल- महागठबंधन सरकार ने की शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी

Bihar: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी किया है बिहार में 33 वर्षों से राज कर रहे राजद प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार शिक्षकों को धोखा दे रहे हैं ऐसे में बेरोजगार स्नातक पास युवा मतदाताओं के पास शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण प्रत्याशियों व सरकार चोट पर वादाखिलाफी के लिए बदला लेने का समय है, पिछले चुनाव में महागठबंधन ने संविदा आधारित नियुक्ति रद्द कर नियमित करने, समान कार्य के बदले समान वेतन देने, शिक्षकों, लाइब्रेरियन की बहाली जैसे कई वादे किए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

युवाओं और ​शिक्षकों ने लुभावने वादे के कारण महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट मिले थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया, आज समय है कि महागठबंधन के प्रत्याशी से उन वादों के विषय में पूछा जाए और वादाखिलाफी को लेकर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया जाए, भाजपा ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारियों के कार्यालय आने और जाने में राहत देने के सरकार के आदेश को निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसे आदेश बिहार में कभी जारी नहीं होते थे।

यह सरकार पीएफआइ के जदयू के सरकारी अधिकारी और राजद पीएफआइ के कार्यकर्ता का गठजोड़ है ऐसे आदेश पीएफआइ के 2045 तक देश को इस्लामिक देश बनाने की योजना में मदद पहुंचाने का काम करता है, जो निंदनीय है रामनवमी भी आ रही है, इसके लिए भी पूजा करने के लिए हिंदुओं को कार्यालय आने जाने के लिए छुट्टी मिलनी चाहिए, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी, कर्मचारी होते हैं, इसे धार्मिक तौर से नहीं बांटा जा सकता है, यह नीतीश और तेजस्वी के चलाए जा रहे एजेंडे का अंग है।

जिस तरह राज्य में अपहरण की घटनाएं घट रही हैं उससे साफ है कि बिहार 2005 के पहले वाले समय, जब अपहरण को उद्योग समझा जाता है उस दौर में जा रहा है जदयू द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबल पुरस्कार दिए जाने की मांग को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भाजपा सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार के पलटी मारने का इतिहास है उसके लिए कोई भी नोबल पुरस्कार मिल सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments