Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पहुंचे लेकिन डर से कोई बम को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, एक आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बमनुमा प्रतीत हो रहा है दहशत फैलाने के लिए शरारती तत्वों का यह हरकत हो सकता है, बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई हालांकि इनके पहुंचने तक पानी में डालकर बम को निष्क्रिय करने का प्रयास भी जारी था इस बीच नाथनगर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और मुख्यालय को भी इसकी सूचना दी गई।
बताते चले कि फरवरी 2020 में नाथनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पास पटरी पर डेटोनेटर बम मिला था उस दिन बाद ही इस स्टेशन परिसर में बम विस्फोट से एक अधेड़ की मौत हो गई थी वही छह-सात महीने पहले ही भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भी मिली थी, इतना ही नहीं आतंकी कार्रवाई की आशंका पर पुलिस प्रशासन को भी सतर्क किया गया है।