Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक कुमार कुणाल का बंद कमरे में शव सीलिंग रोड से झूलते बरामद किया गया है कमरे का दोनों दरवाजा अंदर से बंद था, पत्नी एक बच्चे के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी सुबह दरवाजा काफी देर तक बंद रहने के कारण पत्नी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इसके बाद घटना की जानकारी सोसाइटी से जुड़े एक व्यक्ति को दी, जिसने बरारी थानाध्यक्ष को सूचित किया।
मृतक के कमरे का मुआयना करने पर भी सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस ने उनके मोबाइल के इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की डिटेल निकालने की कवायद शुरू कर दी है थानाध्यक्ष के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का है सही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी।
सहायक प्रबंधक कुमार कुणाल की खुदकुशी के पीछे आर्थिक तंगी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है उनकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक थी, बताया जा रहा है कि वह हाल के कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान रहे थे कहा जा रहा है कि किसी महिला मित्र से रविवार उनकी तीखी तकरार हुई थी उनकी बातचीत, मुलाकात आदि को लेकर घर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
पत्नी से हाल में खूब अनबन होने लगी थी, घर में बच्चे और पत्नी के रहते एकाकी जीवन बिता रहे थे, हालाँकि पत्नी ने इन बातों को गलत बताया है, 2 साल से भागलपुर में तैनात कुणाल के मोबाइल फोन की डिटेल के सहारे पुलिस खुदकुशी का राज सामने लाने का दावा कर रही है वही मृतक के स्वजनों के आने पर उनकी बयान रिपोर्ट भी पुलिस कलमबद्ध करना चाह रही है।