Homeभागलपुरभागलपुर में संदिग्ध स्थिति में चार की मौत, जहरीली शराब से मौत...

भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में चार की मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

Bihar: भागलपुर जिले के जिच्छो और अलीगंज में संदिग्ध स्थिति में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से बीमार है आशंका जताई जा रही है कि सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में जहरीली शराब पी थी, जिस वजह से घटना घटित हुई है इस मामले में मृतक के परिजन भी कुछ नहीं बोल रहे हैं और ना ही कुछ पुलिस बता रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Four people died under suspicious circumstances in Jicho and Aliganj of Bhagalpur district, while two people are seriously ill, it is feared that all of them had consumed spurious liquor at a wedding ceremony in the village itself, due to which the incident took place. In this case, the relatives of the deceased are also not saying anything and neither is the police telling anything.

मृतकों की पहचान जिच्छो के किशोर यादव, नवीन यादव, कुंदन झा और अलीगंज निवासी के रूप में हुई है वहीं गोराडीह थाना क्षेत्र के निवासी बृजेश कुमार का कोलकाता के शंकर नेत्रालय में इलाज चल रहा है इस घटना में बृजेश कुमार के आंखों की रोशनी चली गई है और इनकी हालत नाजुक है, वही गोराडीह थाना क्षेत्र के जिच्छो निवासी निवासी अशोक यादव उर्फ लुखड़ के पुत्र छोटू कुमार का मायागंज अस्पताल में इलाज जारी है।

The deceased have been identified as Kishor Yadav, Naveen Yadav, Kundan Jha of Jicho and one resident of Aliganj, while Brijesh Kumar, a resident of Goradih police station area, is undergoing treatment at Shankar Netralaya, Kolkata, in this incident Brijesh Kumar lost his eyesight. While his condition is critical, Chotu Kumar, son of Ashok Yadav alias Lukhar, a resident of Jicho resident of Goradih police station area, is undergoing treatment at Mayaganj Hospital.

बताया जा रहा है कि शनिवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में भी 4 लोगों की अलग-अलग संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका व्यक्त की है फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं कर रही है।

It is being told that on Saturday, 4 people died in different suspicious situations in different villages of Baikunthpur police station area of Gopalganj, the relatives of the deceased have expressed the possibility of death by drinking poisonous liquor. I am not doing any kind of confirmation.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments