Homeभागलपुरभागलपुर ब्लास्ट के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, गोदाम में छापेमारी...

भागलपुर ब्लास्ट के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, गोदाम में छापेमारी कर 19 सौ कार्टन पटाखा किया जब्त

Bihar: भागलपुर जिले के काजवली चक में 3 मार्च की रात हुए विस्फोट के बाद पुलिस की कार्रवाई में मंगलवार की दोपहर करीब 19 सौ कार्टन पटाखा जप्त किया गया, इन कार्टन में से राकेट बम, चाकलेट बम, हजरिया, सैकड़ा चटाई बम, स्काई फ़्लैश बम, बुलेट बम, अनार, मिरचाई, छुरछुरी, सिटी बम आदि मिले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोदाम में भरे पटाखे

इस संबंध में एसएसपी बाबूराम ने बताया कि सोमवार कि अपराध गोष्ठी में सभी 40 थानेदारों को जिले को पटाखा निर्माण और भंडारण से मुक्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे, अपराध गोष्टी के दूसरे दिन ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग के सरदारपुर स्थित पवन रजगड़िया के मां अन्नपूर्णा गोदाम से छापेमारी की।

जब्त पटाखे

स्टोर में 2 मजदूर समेत एक स्टाफ को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए गोदाम परिसर के बने हॉल में प्रवेश किया इस दौरान गोदाम में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में छापेमारी हुई इनके साथ में अंचलाधिकारी, डीएसपी, सिटी प्रकाश कुमार, इंस्पेक्टर कृपा सागर,मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी प्रवेश किए तो सकते में आ गए।

जिधर देखो उधर पटाखा ही पटाखा का कार्टन दिखाई दिया गोदाम पटाखों से पटा था, सिटी एसपी ने जब्त पटाखे को लेकर मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी के बयान पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करा दी है, गोदाम मालिक, मैनेजर के अलावा प्रदीप मावण्डिया और आकाश कुमार नामजद करते हुए आरोपित बनाए गए हैं, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है।

सिटी एसपी ने बताया कि पटाखा की बिक्री, भंडारण और परिवहन अवैध है इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर चोरी छिपे खेले जा रहे खेल में शामिल लोगों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा, स्टाफ से पूछताछ में जानकारी मिली है कि महीने में 15 से 20 ट्रक पटाखा मंगाया जाता है, सारा माल शिवकाशी से मंगाया जाता है पुलिस जब्त पटाखों की सूची तैयार कर आगे की जांच में जुट गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments