Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखमणपुर में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा एक 15 वर्षीय छात्रा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है, उक्त मामले में छात्रा की शिकायत पर चैनपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल छात्रा के पिता दसवीं राम के द्वारा बताया गया इनका पुत्र चंदन कुमार मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त है, वह गली से जा रहा था, उस दौरान गांव के ही चौथी राम के घर के सदस्यों के द्वारा रोककर उसके साथ मारपीट की जाने लगी, जब मारपीट करते हुए इनकी 15 वर्षीय पुत्री मिंता कुमारी देखी तो यह पहुंचकर बीच में जो करने लगी।
जिस पर चौथी राम एवं उनके घर के अन्य सदस्यों के द्वारा इनकी पुत्री के साथ भी मारपीट कि जाने लगी, जिसमें इनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जब बीच बचाव करने के लिए इनकी पत्नी मंजू देवी मौके पर पहुंची तो उक्त लोगों के द्वारा इनकी पत्नी मंजू देवी के साथ भी मारपीट की गई, इसके बाद सभी लोग चैनपुर थाने पहुंचकर मामले में शिकायत किए हैं, पुलिस के द्वारा सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में एक नाबालिग छात्रा गंभीर रूप से घायल थी, जिसे इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है, स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।