Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर अंवखरा मार्ग में ग्राम तकिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 219 पर तेज रफ्तार की एक अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां से मां और पुत्र दोनों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां महिला की मौत हो गई है, मृतक महिला की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी कला की निवासी राम तेज राम की पत्नी अंजनी देवी के रूप में हुई है, जबकि घायल पुत्र गौतम राम बताएं गए हैं।
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल गौतम राम पिता राम तेजाराम के द्वारा बताया गया यह अपनी मां को बाइक पर बिठाकर चैनपुर के ग्राम नरसिंहपुर अपने मामा भुटाई राम की शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी बड़ी तकिया गांव के सामने मुख्य मार्ग में पीछे से आ रही एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण से मां और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां मां के स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई है, जानकारी के मुताबिक मृतक अंजनी देवी के 6 पुत्र एवं एक पुत्री हैं अचानक हुए इस दुर्घटना में मौत के बाद घर में हाहाकार मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।