Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत अंतर्गत ग्राम रमौली में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब घर की मालकिन अपने भाई की मौत की सूचना पर मायके गई हुई थी। पीड़िता ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

5 लाख के गहने और 2.25 लाख नकद समेत लाखों का सामान गायब
रमौली निवासी अनिता कुमारी पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि उनके भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। 1 दिसंबर 2025 को पूरा परिवार ग्राम बबूरहन स्थित मायके चला गया।
2 दिसंबर को लगभग 11 बजे जब घर वापस लौटे, तो देखा कि, मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा था, अंदर के सभी कमरों के ताले तोड़े गए थे, अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर सब सामान बिखरा पड़ा था
चोर लगभग— 5 लाख के सोने-चांदी के गहने, 2 लाख रुपए नगद, जीविका समूह का 25 हजार नगद, सहित अन्य मूल्यवान सामान लेकर फरार हो गए।
बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने और पैसा
पीड़िता के अनुसार चोरी हुए गहनों में अधिकांश गहने उनकी बेटी की मार्च में होने वाली शादी के लिए खरीदे गए थे। शेष गहने उनके निजी उपयोग के थे। बताया कि शादी की तैयारी के लिए ही घर में इतनी बड़ी राशि रखी गई थी।
पीड़ित परिवार ने बताया—
“एक तरफ भाई की दुर्घटना में मौत का सदमा और दूसरी तरफ घर में भीषण चोरी… एक ही समय में दो-दो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।”
पुलिस ने की जांच, दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया— घटना की सूचना पर जांच की गई, पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है
मामले में आगे जांच जारी है, पुलिस आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज और संदिग्धों की गतिविधियों की जांच कर रही है।



