Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार बेलौरी चौक पर एनएचआई द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है इसको लेकर वह कुछ गिट्टी भी रखा हुआ था, बिनोद चौधरी चौक पर बन रहे एक मंदिर के लिए उस गिट्टी को बोरा में कर रखने लगे, इस दौरान उनका भांजा हरिया चौधरी पहुंचे और वहां से गिट्टी को लेकर जाने लगा जब विनोद चौधरी मना किया तो हरिया चौधरी और उनकी मां सीता देवी बिनोद चौधरी के साथ मारपीट शुरु कर दिया, घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचने लगे जिसे देखकर हरिया चौधरी वहां से भाग गया, गंभीर रूप से घायल विरोध चौधरी को लोग अस्पताल लेकर पहुंचते उससे पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों के अनुसार हरिया चौधरी हर समय स्मैक के नशे में धुत रहता था, अक्सर लोगों से उसका विवाद होते रहता था ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन की जमीन पर वह अवैध रुप से घर बनाकर रह रहा है इससे पहले भी मामा और मौसी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।