Fearless criminals stabbed the youth in broad daylight in Bhabua vegetable market, referred in critical condition
Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ सब्जी मंडी में एक युवक के ऊपर तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू से हमला करके गोद कर घायल कर देने का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर की जाने की बात बताई जा रही है, वहीं घटना की सूचना में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, घायलों की पहचान पीयूष पटेल के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित पटेल कार में सवार होकर अपने परिवार सहित घर जा रहे थे, उस दौरान सब्जी मंडी में तीन अज्ञात युवक कार से टकरा गए, जिसके बाद इस बात को लेकर तीनों युवक अमित पटेल से उलझ गए और झगड़ा करना शुरू कर दिया।
जानकारों के मुताबिक इस बहस के दौरान अमित पटेल के द्वारा अपने भाई पीयूष पटेल को फोन करके इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया, जब मौके पर पीयूष पटेल पहुंचे तो बीच बचाव करते हुए समझाने का प्रयास किया जाने लगा, मगर तीनों युवक मरने के लिए तैयार नहीं थी और लोग पीयूष पटेल से भी उलझ गया।
बहस के साथ झगड़ा भी होने लगा उस दौरान मौके पर काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए झगड़े को सुलझाने का काफी प्रयास भी किया, मगर तभी एक युवक सब्जी वाले ठेले पर रखे गए चाकू जिससे सब्जी दुकानदार सब्जी काटने के उपयोग में लाता था, उसे उठाकर पीयूष पटेल के पेट में मार दिया, जिससे पीयूष पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके पर से भाग निकले तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पीयूष कुमार को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाएगा जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामानंद मंडल के द्वारा बताया गया कि एकता चौक के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, घायल युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी रेफर किया गया है, मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।