Homeभभुआभभुआ में 84 बस्तियों को तोड़ कराया गया अतिक्रमण मुक्त

भभुआ में 84 बस्तियों को तोड़ कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ वार्ड संख्या-7 सेवरी महादलित बस्ती में भभुआ एसडीएम, एसडीओ, अंचलाधिकारी और दर्जन पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में पुलिस ने 84 बस्तियों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया इस दौरान प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा लोगों के द्वारा आगजनी कर विरोध किया गया इसके बावजूद प्रशासन ने 84 झोपड़ियों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

यह सभी लोग नहर किनारे बस्ती बना कर रह रहे थे वही 40 लोगों को पहले ही लाल पर्चा प्रशासन ने दे रखा था उसके बावजूद भी 34 परिवार ऐसे थे जो लाल पर्चा के लिए प्रशासन से मांग कर रहे थे जहां अंचलाधिकारी ने जांच कर उचित लोगों को पर्चा देने की बात कही गई है, एक ग्रामीण महिला ने बताया कि आधे लोगों को प्रशासन ने लाल कार्ड दिया है आधे लोगों को लाल कार्ड नहीं दिया गया है बारिश के मौसम में हम सभी लोगों का घर लोग तोड़ रहा है विरोध करने पर पुलिस लाठी मार रही है हम लोग कहां जाएंगे, यह सरकार को भी सोचना चाहिए।

वही भभुआ अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने अपील किया था, जहां से सुनवाई के लिए मुझे बोला गया था दोनों पक्षों से सुनवाई करने के बाद 40 लोग वैसे पाए गए जिनके पास उनका अपना भूमि नहीं था, उनको लाल कार्ड दे दिया गया है और बहुत लोग बाहर से आकर यहां पर पिछले 6 महीने साल भर से रह रहे हैं, उनको पर्चा नहीं दिया गया है जो लोग लाल कार्ड के हकदार होंगे उनकी जांच करा कर उनको दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments