Bihar, भभुआ/कैमूर: 20 सितंबर 2025: रेलवे और DFCCIL ट्रैक को अनाधिकृत तरीके से पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा सतत जमीनी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में DFC के मुख्य महाप्रबंधक, महानिरीक्षक सुरक्षा और वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, DDU के निर्देश पर आगामी पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक के समीप ग्रामीणों, छात्रों और राहगीरों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास CPS स्कूल, मोहनिया में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और लगभग 500 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार करने के तरीके, रेलवे सुरक्षा नियम और रेल मदद ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अलावा आसपास के गांव स्टुअरगंज, कर्महरी और दड़वा में रैली निकालकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों और राहगीरों को रेल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रेल सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया।
इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल भभुआ, DFCCIL सुरक्षा विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक वि. के. सिंह, उप निरीक्षक रामजीलाल बुनकर, आ. कैसर खान, आ. संजय पाण्डेय और जनप्रतिनिधि रवि चौधरी, मनीष कुमार, राजन और याह याह ख़ान मौजूद रहे।
रेलवे एवं DFCCIL के अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैक को सुरक्षित तरीके से पार करें और अनधिकृत प्रवेश से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।