Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा की एक महिला की भभुआ शहर में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक महिला की पहचान प्रमोद सिंह की पत्नी लीलावती देवी ग्राम खरिगांवा के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला के पति प्रमोद सिंह के द्वारा बताया गया महिला दुर्गा पूजा देखने के लिए शुक्रवार की शाम भभुआ पहुंची थी घूमने फिरने के दौरान अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो जाने की आशंका जताई गई है।
वहीं घटना के बाद पुलिस के द्वारा तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की मौत किस कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, वैसे लोगों के द्वारा हृदय गति रुकने से मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।