Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”78″ order=”desc”]
बताया जा रहा है की कुदरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में इसी साल सुरेंद्र प्रसाद केसरी को 24 मार्च को रोहतास के अमरा तालाब इलाके से गिरफ्तार किया गया था एक बार पहले भी मार्च में कैदी की तबीयत खराब हुई थी उस वक्त पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराकर मंडलकारा भेज दिया था इस बार फिर जब तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कैदी के बेटे राहुल ने बताया कि मेरे पिता दिल के मरीज थे जिन का इलाज चल रहा था उनके दिल में मशीन लगी थी इलाज और देखभाल में जेल प्रशासन लापरवाही बरती जिस कारण मेरे पिता की मौत हो गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]
वही भभुआ एसडीम साकेत कुमार ने बताया कि 24 मार्च को रोहतास जिले के अमरा तालाब निवासी सुरेंद्र केसरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था 28 तारीख को तबीयत खराब हुई थी इस दौरान इलाज के बाद फिर उन्हें मंडल कारा भेज दिया गया था दोबारा उनकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पूरी कार्रवाई की गई है जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”79″ order=”desc”]