Homeभभुआभभुआ प्रखंड के कूड़ासन पंचायत की मुखिया पर लगे फर्जी जाति प्रमाण...

भभुआ प्रखंड के कूड़ासन पंचायत की मुखिया पर लगे फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप

Bihar: भभुआ प्रखंड के कूड़ासन पंचायत के मुखिया कुसमी देवी पर सुनीता देवी ने गलत जाति पत्र बनवा कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है, इस आशय की शिकायत मिलने पर कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैमूर समाहरणालय
कैमूर समाहरणालय

Kusmi Devi, the head of Kudasan Panchayat of Bhua block, has been accused by Sunita Devi of contesting the election by getting the wrong caste letter made, on receiving a complaint to this effect, Kaimur DM Navdeep Shukla took it seriously and Sub-Divisional Public Grievance Redressal Officer Sujit Kumar Sinha has been directed to investigate the matter.

गुरुवार को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहनिया पहुंचे और अंचल कार्यालय पहुंचकर वहां से निर्गत जाति प्रमाण पत्र को देखा, जिसके बाद कुसमी देवी के मायके कटरा कला पहुंचे और वहां के मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों से जानकारी ली एवं ग्रामीणों ने बताया कि उनके मायके यहीं पर है और उनके द्वारा बनाए गए प्रमाण पत्र सही है।

On Thursday, the Sub-Divisional Public Grievance Redressal Officer reached Mohania and after reaching the circle office, saw the caste certificate issued from there, after which Kusmi Devi’s maternal uncle reached Katra Kala and took information from the headman and other villagers there and the villagers told that their maternal home is here. and the certificate generated by them is correct.

इस संबंध में पूछे जाने पर पीजीआरओ सुमित कुमार सिन्हा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उनके द्वारा कुसमी देवी की जाति प्रमाण पत्र की जांच में मायके के ग्रामीणों से जानकारी ली गई, जहां उनका निर्गत जाति प्रमाण पत्र सही पाया गया, उसमें किसी तरह का कोई फर्जीवाड़ा नहीं है, कटरा कला पंचायत के मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों ने लिखित रूप से उन्हें बताया कि कुसमी देवी का मायके यहीं पर है, उन्होंने नामांकन पत्र में जो जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया है वह फर्जी नहीं लगता जांच के बाद उनके द्वारा डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

When asked in this regard, PGRO Sumit Kumar Sinha said that on the instructions of the DM, the caste certificate of Kusmi Devi was examined by him and information was taken from the villagers of the maternal house, where his issued caste certificate was found to be correct. There is no forgery, the head of Katra Kala Panchayat and other villagers told them in writing that Kusmi Devi’s maternal home is here, the caste certificate they have attached in the nomination paper does not seem fake after investigation by DM The report will be submitted to

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments