Homeभभुआभभुआ पीएनबी एटीएम लूटकांड मामले में पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार

भभुआ पीएनबी एटीएम लूटकांड मामले में पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ शहर अंतर्गत वार्ड संख्या-25 स्थित पूर्व पोखरा के पास पीएनबी एटीएम से पैसा डालने के दौरान लाख लूट मामले में पुलिस ने जांच में 4 आरोपितों की संलिप्तता पाई जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे को मोतिहारी पुलिस ने मोतिहारी कांड में गिरफ्तार किया, वहीं चौथे गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 4 पिस्टल, 33 राउंड गोली और लूट में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

लोगों के खाते में जमा लूट के 4 लाख को पुलिस ने फ्रिज करा दिया है, गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार, विकास कुमार, और विक्रम कुमार शामिल है, वही कैमूर भभुआ थाना के कुंज के रहने वाले तेजबली सिंह उर्फ राहुल लाइनर है विक्की और विक्रम दोनों सगे भाई हैं, दोनों दानापुर के एक अपार्टमेंट में बढ़ई का काम करते थे।

इस नंबर में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि हत्या कर 13 लाख लूट मामले में चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है जहां लाइनर का काम करने वाले कैमूर के कुंज गांव निवासी तेजबली उर्फ राहुल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है, विक्की कुमार का दानापुर से गिरफ्तारी हुई है वही विकास कुमार जिसे मोतिहारी में गिरफ्तार हुआ है उसको रिमांड पर लिया जाएगा, एक आरोपित विक्रम कुमार फिलहाल फरार है, गिरफ्तारी से पहले यह लोग फिर किसी एटीएम के कैश बैंक लूटने का रच रहे थे साजिश, 6 महीने में सभी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है दर्शन बीते 7 जनवरी 2023 को भभुआ नगर थाना वार्ड नंबर-25 पूरब पोखरा के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के समक्ष सीएमएस कंपनी के गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और कंपनी के 13 लाख लूट ले गए थे उक्त मामले में भभुआ कांड संख्या-19/23 दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने वादी राजीव रंजन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments