Bihar: सांसद चिराग पासवान मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम शामिल होने के लिए भभुआ पहुंचे, यहाँ चिराग पासवान सबसे पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी के आवास पर पहुंचे ईद मिलन समारोह में शिरकत की साथ ही मुख्यालय के सर्किट हाउस में पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर स्थानीय नेताओं से बिंदुवार चर्चा की, इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं इसलिए कि बिहार के भीतर भाजपा और जदयू में मनभेद और मतभेद दोनों हैं, लाउडस्पीकर विवाद पर चिराग पासवान ने कहा की लाउडस्पीकर विवाद को बेवजह तूल दिया जा रहा है, दरअसल चिराग पासवान से बिहार में डबल इंजन सरकार के सुशासन पर सवाल किया था जिसका उन्होंने जवाब दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता की बात जरूर करते हैं लेकिन बिहार के भीतर सबसे अधिक किसी का राजनीतिक विचारधारा का पतन हुआ है तो वह नीतीश कुमार, बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए क्योंकि आज की तारीख में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है जबकि जदयू तीसरे नंबर की पार्टी है और तीसरे नंबर की पार्टी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज़ है।
इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा बनाए जाने वाली नई राजनीतिक दल का स्वागत किया और कहा कि अच्छी सोच रखने वाले लोगों को राजनीतिक में आना चाहिए, अपनी पार्टी आरएलएसपीआर के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी राजनीतिक दल या गठबंधन स्वर्गीय रामविलास के सपनों को साकार करेगी हमारी पार्टी उसके साथ गठबंधन करेगी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के सवाल पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार निशाना साधा, बिहार में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है कुर्सी खिसकने से पहले ही नीतीश कुमार वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर लेते हैं बढ़ती महंगाई पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार को महंगाई की चिंता नहीं है भले बिहार में डबल इंजन की सरकार है।
आज जिस तरह से लगातार पेट्रोल और अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं लोगों में काफी आक्रोश है, चुनाव में लोगों से वोट मांगते समय बताया गया था कि अगर बिहार में डबल इंजन की सरकार आएगी तो केंद्र से आम लोगों को बहुत सहायता मिलेगी मतलब सभी के अच्छे दिन आएंगे, जुमलेबाजी पर विश्वास कर बिहार की जनता ने बिहार में डबल के सरकार तो बनवा दी लेकिन लोगों को महंगाई बेरोजगारी से निजात मिलती नहीं दिख रही है, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकारी कहती है कि केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है, वहीं केंद्र सरकार राज्य सरकारों से टैक्स कम करने की अपील करती है, जनता को राहत देने के लिए जो भी करना हो उसे किया जाए, बिहार में डबल इंजन की सरकार है अगर जनता को इसका फायदा ना मिले तो इस सरकार का क्या फायदा।