Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताराम वाटिका में 10 मार्च 2025 की तिथि को आयोजित की गई हिंदू एकता सम्मेलन के दौरान सभा के मुख्य अतिथि के द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर उत्तम पटेल सहित एक महिला पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया 12 मार्च 2025 के तिथि को व्हाट्सएप पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही थी, वायरल वीडियो में एक महिला के द्वारा भड़काऊ भाषण देते हुए उन्माद फैलाने का कार्य किया जा रहा था।
जिसकी जांच एसआई प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया जांच के दौरान यह पाया गया कि चैनपुर थाना अंतर्गत चैनपुर भभुआ मार्ग में स्थित सीताराम वाटिका में उत्तम पटेल पिता सतीश पटेल ग्राम सिकठी थाना भभुआ कैमूर के द्वारा कुछ लोगों को संगठित करते हुए भव्य हिंदू एकता सम्मेलन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कही जाने वाली किरण कमलेश तिवारी को आयोजनकर्ता उत्तम पटेल के द्वारा बुलाया गया था, किरण कमलेश तिवारी के द्वारा उक्त आयोजन में भाषण देने के क्रम में मुस्लिम मुक्त भारत एवं लव जिहाद आदि जैसे अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, मामले को लेकर उत्तम पटेल एवं किरण कमलेश तिवारी के ऊपर प्राथमिक दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।