Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट से चैनपुर पुलिस एवं मुंबई पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए मुंबई से भगाई गई एक नाबालिक को बरामद कर लिया है, जहां से नाबालिग को चैनपुर थाना लाने के उपरांत सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसे मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के जिला पालघर थाना बोइसर एमआईडीसी में रहने वाले एक व्यक्ति कि नाबालिग पुत्री को चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट के निवासी राजेश कुमार पिता मराछु राम के द्वारा शादी की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले आया गया था, उक्त घटना 3 जून की है, इस मामले को लेकर नाबालिग के पिता के द्वारा बोइसर एमआईडीसी थाने में 4 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें उन्होंने बताया बिहार के कैमूर जिले का निवासी राजेश कुमार के द्वारा इनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा छानबीन की जाने लगी छानबीन के दौरान पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं लोकेशन के आधार पर चैनपुर थाने से संपर्क करते हुए संयुक्त छापेमारी कर नाबालिक को तो बरामद कर लिया, मगर मौके पर से राजेश कुमार फरार थे।
मुंबई पुलिस के बोइसर एमआईडीसी थाना के हेड कांस्टेबल दिलीप रावते ने बताया बरामद की गई नाबालिक दसवीं की छात्रा है, आरोपित युवक राजेश कुमार के द्वारा बहला-फुसलाकर अपने गांव ले आया गया था, जहां विवाह कर कर दोनों एक साथ रह रहे थे, छापेमारी के दौरान नाबालिग के पिता भी मौजूद थे, इसके साथ ही आरोपी राजेश कुमार के रूममेट विजय राम पिता परदेसी राम जोकि सोनवर्षा का निवासी है, उसे भी साथ लाया गया था।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर आरोपी राजेश कुमार के रूममेट विजयराम जोकि यूपी सोनवर्षा के निवासी है उन्होंने बताया, राजेश कुमार और यह दोनों एक ही रूम में रहते थे, और एक निजी कंपनी में कार्य करते थे 3 दिन जून को बहाना बनाकर राजेश राम वहां से भाग निकले, इन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि राजेश राम द्वारा नाबालिग को भगा कर ले जाया जा रहा है।
वहीं नाबालिग के पिता ने बताया लड़की के गुमशुदगी के सूचना पर इनके द्वारा अपने स्तर से सभी जगह खोजबीन की गई, मगर कोई भी जानकारी नहीं मिल रही थी, काफी पता लगाने पर यह जानकारी मिला की मुंबई के बोइसर थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्बौलिया में रह रहे कैमूर का युवक राजेश कुमार इनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, जिसके बाद इनके द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए एसआई शंभू कुमार के द्वारा बताया गया ग्राम सिरबीट से चैनपुर पुलिस एवं मुंबई पुलिस के संयुक्त छापेमारी में नाबालिक को बरामद करते हुए सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर नाबालिग को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है, आरोपित युवक फरार है साथ ही उनके घर में वर्तमान समय में कोई मौजूद नहीं था, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।