Bhagwanpur Medical Officer beat up the clerk with kick punches, alleging that the clerk applied to the police station
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
दिए गए आवेदन में भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक देवभूषण लाल देव के द्वारा बताया गया है कि 17 अक्टूबर रविवार को फोन के माध्यम से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार इन्हें विपत्र पर हस्ताक्षर करने के नाम पर बुलाए, दोपहर 1:00 बजे के करीब सभी अभिलेखों को लेकर यह चिकित्सा पदाधिकारी के चेंबर में पहुंचे जहां डॉक्टर सुमित कुमार सिंह के द्वारा इनके हाथ में लिए गए
- साइबर ठगो ने किसान को लोन दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार, एक गिरफ्तार
- साइबर अपराधियों ने व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए 15 लाख रुपये
अभिलेखों को छीन कर फेंक दिया गया जिसके उपरांत गाली गलौज करते हुए इन्हें लात घूंसे से पीटा जाने लगा, किसी तरह से यह वहां से जान बचाकर भागे जिसके उपरांत भगवानपुर थाने में पहुंचकर लिखित रूप से इसकी शिकायत की है।
- कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 1 की मौत 8 घायल
- पैक्स विजय जुलूस के दौरान हुआ मारपीट, सांसद समेत आधा दर्जन लोग घायल
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार सिंह से जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि देवभूषण लाल देव नए-नए लिपिक बने हैं, जिसके उपरांत उनके द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों सहित एएनएम आदि की छुट्टियों के अभिलेख सहित उपस्थिति पंजी में बनाए गए उपस्थिति के साथ छेड़छाड़ करते हुए, दस्तावेज तैयार कर इनसे हस्ताक्षर करवाने के लिए इनके पास लाया गया था।
जब इनके द्वारा पूरे दस्तावेजों को पढ़ा गया तो काफी अनियमितताएं पाई गई, जिसके बाद इनके द्वारा उन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए 12 अक्टूबर की तिथि को कैमूर सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी के पास लिखित रूप से इसकी सूचना देते हुए देवभूषण लाल देव से स्पष्टीकरण की मांग की गई।
- परिवार के सहमति से ग्रामीणों ने दो युगल प्रेमीओं की काली मंदिर में कराया शादी
- डीएम ने लोहदन पंचायत के विकास योजनाओं में पकड़ा अनियमितता, दिया कारवाई का आदेश
मगर लिपिक देवभूषण लाल देव के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब ना देते हुए यह प्रचार प्रसार किया जाने लगा कि जिसे जो करना है वह कर ले सहित इनके विरुद्ध कई अपशब्द बातें भी लोगों से कही जाने लगी।
रविवार 17 अक्टूबर की तिथि को इनके द्वारा फोन करके लिपिक देवभूषण लाल देव को इनके चेंबर में इन्होंने बुलाया और उस दौरान मौके पर डॉ अभिषेक पटेल भी मौजूद थे, जब लिपिक पहुंचे तो उनसे पूछा गया कि जब आप से स्पष्टीकरण मांगा गया तो आपने स्पष्टीकरण का जवाब क्यों नहीं दिया।
- अररिया के जोकीहाट में नकली खाद निर्माण का खुलासा, कार्रवाई में जुटे अधिकारी
- उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर काट दी महिला की नाक
इस सवाल के बाद लिपिक देवभूषण लाल देव इन के चैम्बर से बाहर चले गए और खूब जोर-जोर से शोर मचाने लगे कि चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा इनके साथ लात घूंसे से के साथ मारपीट की गई है, जबकि इन के चेंबर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, साथ ही मौके पर एक चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक पटेल भी मौजूद थे, सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा सकता है, जिसके बाद इसकी सूचना इनके द्वारा कैमूर डीएम एवं सिविल सर्जन को दी गई है।
- पुलिस ने अंतराराज्यीय साइगर गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
- पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट उतारा मौत के घाट
वही जब इससे संबंधित जानकारी भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम से जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक देवभूषण लाल देव के द्वारा लात घूंसे से मारने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है, जिस पर जांच की जा रही है।