Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार में भोजपुरी भाषा में लबरी शब्द का खूब इस्तेमाल होता है लेकिन राजनीति में इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल हुआ है, जानकारी के अनुसार लबरी या लबरा शब्द का प्रयोग उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो बिना कारण बहुत ज्यादा झूठ बोलता है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
इससे पूर्व भी लालू यादव ने कांग्रेस नेता भक्त चरणदास को भकचोंधर बताया था विरोधी ने उन पर अशब्द बोलने का आरोप लगाया था इस पर लालू प्रसाद यादव ने सफाई देते हुए कहा था की बिहार में इस शब्द का अर्थ नासमझ होता है।
- साइबर ठगो ने किसान को लोन दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार, एक गिरफ्तार
- साइबर अपराधियों ने व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए 15 लाख रुपये
इससे पहले 8 नवंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता का समर्थन करते हुए ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा था की जन नेता लालू जी के दामन पर दाग लगाकर सत्ता की कुर्सी जिसने पाई है, वर्षों सत्ता में रहने के बावजूद भी दर्जनों घोटाले का अंजाम देकर, बिहार को फिसड्डी राज्य बनाकर, बेशर्मी की चादर ओढ़कर, दलालों की फौज बनाकर, खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को अंकित करने में लगा है।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
रोहिणी आचार्य के इसी ट्वीट का पटवार करते हुए जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी ने उन्हें ट्वीट करते हुए कहा की अरे हमर सिंगापुरिया महारानी, लालू चाचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, गाय गोरु के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चाचा की कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है, अब सजायाफ्ता तोहरा जन नेता लग रहे हैं, तो एकरा से बड दलाली का होगा, लबरी।