Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार असम कुश्ती टीम की 34 महिला खिलाड़ी मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने बाद घर वापस लौट रही थी, पटना जंक्शन पर सभी ने भोजन किया इसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी, बेहाेश होेने वाली महिला खिलाड़ियों में असम के करीआलम निवासी ज्योति, घोलाघाट निवासी मौसमी, तोघपुर निवासी संगीता, नवगांव निवासी प्रनिता, प्रिभकार दास, सुनिता व नवगांव निवासी सह कोच पप्पू शामिल है।
बताया जा रहा विषाक्त भोजन और गर्मी की वजह से सभी की तबीयत खराब हुई है, जनरल बोगी में गर्मी और भीड़ अधिक थी किऊल स्टेशन पहुंचते-पहुंचते कुछ खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी, किऊल स्टेशन पर उतरकर सभी खिलाड़ी एसी कोच बी-वन और बी टू में सवार हो गए, लेकिन यहां भी राहत नहीं मिली जमालपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते महिला सहित कोच खिलाड़ी बेहोश होने लगी आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने बताया कि जमालपुर आरपीएफ के जमादार दिपांकर साखी और कांस्टेबल मालवीय कर्मकार सहित अन्य ने बेहोश खिलाड़ियों को रेलवे अस्तपाल पहुंचाया है।