Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद लोगों ने अतरबेल-जाले पथ को जाम कर दिया करीब 1 घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा मौके पहुंचे कमतौल व सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने लोगों को समझाते बुझाते हुए जाम हटवाया तब जाकर यातायात शुरू हुआ, बताया जा रहा है कि कमतौल थाने के रतनपुर निवासी राज किशोर शर्मा के पुत्र डोली कुमारी छपरा में जीविका समूह से जुड़कर काम करती थी पिछले दिनों व इंटर की परीक्षा देने के लिए घर आई थी इंटर के परीक्षा के उनके दादा का निर्धन हो गया और वह गांव में ही रुक गई।
क्रियाकर्म संपन्न होने के बाद वह अपने भाई के साथ दरभंगा के कादीराबाद स्थित ननिहाल के लिए निकली थी जहां ननिहाल में मुलाकात के बाद छपरा जा रही थी इसी बीच खोडीपाकड़ में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत सभी लोग हवा में उड़ गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया है वही बोलेरो बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे तीन पेड़ों को तोड़ते हुए लुढ़क गई घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।