Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, जबकि सिर गायब है। इससे यह मामला सुनियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और मृतक की उम्र व पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी आशीष आनंद भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आशंका जताई कि हत्या कहीं और, संभवतः नेपाल में की गई हो सकती है और शव को सबूत मिटाने के उद्देश्य से यहां लाकर फेंका गया हो। इस एंगल से पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही जिले और आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों का मिलान किया जा रहा है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, एसआई संजय कुमार और एसआई आरती कुमारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।



