Homeनवादाबोरसी गैस से दम घुटने से नाना-नाती की मौत, 3 की स्थिति...

बोरसी गैस से दम घुटने से नाना-नाती की मौत, 3 की स्थिति गंभीर

बोरसी से निकली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई।

Bihar: नवादा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बोरसी से निकली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से नाना और उनके मासूम नाती की मौत हो गई। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बीघा गांव का है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्य एक कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए कमरे में बोरसी जलाई गई थी। रात के दौरान कमरा पूरी तरह बंद रहने के कारण उसमें गैस भर गई और ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसुबह काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। कमरे में मौजूद पांचों लोग बेहोशी की हालत में पड़े मिले। आनन-फानन में सभी को पावापुरी मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान 50 वर्षीय श्री यादव और उनके 1 वर्षीय नाती आशीष कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं श्री यादव की पत्नी सरो देवी, बेटी इंदु देवी और नतनी सपना कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में तीनों का इलाज किया जा रहा है।

मृतक के परिजन नीतीश कुमार ने बताया कि इंदु देवी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था, जिस कारण वह इलाज और देखभाल के लिए अपने मायके आई हुई थीं। इसी दौरान पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था और ठंड से बचाव के लिए बोरसी जलाई गई थी, जो हादसे का कारण बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से बंद कमरे में बोरसी या अंगीठी जलाने से बचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments