Bihar: रोहतास जिले के शिवसागर से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है, तेज रफ्तार की एक स्कॉर्पियो कंटेनर से टकरा गई जिस कारण स्कॉर्पियो में सवार सात लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं सभी लोग कैमूर जिले के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतकों में अरविंद शर्मा पिता सरजू शर्मा 42 वर्ष, अरविंद शर्मा की पत्नी सोनी कुमारी 38 वर्ष, 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, पुत्री रिया कुमारी 9 वर्ष पुत्री तारा कुमारी 22 वर्ष एवं चांदनी कुमारी पिता अरुण कुमार 15 वर्ष मोहनिया थाना के बम्हौर गांव से है, जबकि 55 वर्षीय राजमती देवी पति सुदेश्वर शर्मा कुरियारी थाना सबार के निवासी बताए गए है।
वहीं घायलों में उपेंद्र शर्मा 32 वर्ष, रितु शर्मा 14 वर्ष, दिव्या कुमारी 26 वर्ष, अभिनंदन प्रियदर्शी 30 वर्ष एवं सिद्धेश्वर शर्मा 65 वर्ष का नाम शामिल है, दुर्घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी पेट्रोल पंप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बुधवार की सुबह हुई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
बताया जा रहा है और सिद्धेश्वर शर्मा अपने परिवार के साथ बोधगया घूमने के लिए गए थे, जहां से वापस अपने गांव कुरियारी जा रहे थे, काफी रफ्तार में स्कॉर्पियो आ रही थी तभी स्कार्पियो चालक को नींद लग गई और नींद में ही गाड़ी चलती रही जो एक कंटेनर्स टकरा गई, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”84″ order=”desc”]
स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की सूचना शिवसागर थाने को दी गई बताया जा रहा है काफी विलंब से मौके पर पुलिस पहुंची जिस कारण कई लोगों ने अपना दम तोड़ दिया, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान होने की बात बताई जा रही है, जबकि पांच लोग बहुत ही बुरी तरीके से घायल है जिनका इलाज जारी है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]