Homeचैनपुरबैरियर तोड़ भागा एक डीसीएम बीड़ी के पत्ते लदे एक पिकअप वैन...

बैरियर तोड़ भागा एक डीसीएम बीड़ी के पत्ते लदे एक पिकअप वैन जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणीपुर वन विभाग के चेक पोस्ट पर एक बड़ा मामला सामने आया है, बीड़ी के पत्ता के तस्करों के द्वारा बैरियर तोड़ एक बीड़ी के पत्ते लदे डीसीएम को लेकर भाग निकले, उस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया वनरक्षी एवं वनपाल बाल-बाल बचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जगदंहबा नाका पर टूटा हुआ बैरियर
जगदंहबा नाका पर टूटा हुआ बैरियर

जबकि वन विभाग की टीम के द्वारा पीछा करते हुए एक पिकअप वैन को पकड़ लिया गया है जिस पर बीड़ी के पत्ते लगे हुए हैं, बैरियर तोड़कर भागने के मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है।

वन विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है, लोहे के बैरियर पर रात के पहर हथौड़ा चलाने की आवाज आ रही थी जिस पर वनपाल राकेश कुमार सहित अन्य बंद कर्मी प्रकाश कुमार, आकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, जयप्रकाश भारती आदि लोगों के द्वारा रात 10 बजे के करीब करकटगढ़ जगदंहबा डैम के समीप पहुंचे जहां देखा गया कि कुछ लोगों के द्वारा बैरियर के नीचे की मिट्टी को हटाकर डीसीएम को पार कर रहे है।

सभी लोग अवैध हथियार से लैस थे, जिनकी पहचान वहाजूद खान पिता कलामुद्दीन खान, शाहिद खान कुतुबद्दीन खान, शाहदेन खान पिता हसनैन खान एवं हसनैन खान पिता कुतुबद्दीन खान के रूप में की गई है सभी लोग ग्राम नौघरा के निवासी हैं।

वही पीछा करते हुए डूमरकोन पंचायत के ग्राम बघैला के समीप से एक पिकअप वैन को पकड़ा गया है जिस पर 32 बोरा बीड़ी का पत्ता लदा हुआ है, जिसका ड्राइवर और मालिक मौके पर से भागने में कामयाब हो गए हैं, मामले में वन विभाग की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
वही मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया वन विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments