Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार अंचल के सभी राजस्व कर्मियों के साथ चैनपुर सीओ के द्वारा कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की गई, बैठक में सभी राजस्व कर्मी सहित सीआई एवं राजस्व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित बैठक में राजस्व वसूली से संबंधित जानकारियां एलपीसी, अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, आय, निवास, जाति की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए ससमय कार्य को निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सभी राजस्व कर्मियों के साथ हुई बैठक में सभी को हिदायत दिया गया है, आमजन के साथ मधुर व्यवहार से पेश आएं।
ऑनलाइन मोटेशन, एलपीसी आदि को लंबित ना रखें गाइडलाइन के अनुरूप समय सीमा के अंदर उसे हर हाल में निष्पादित करें, एलपीसी या दाखिल खारिज आदि के मामले लंबित पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही राजस्व वसूली में तेजी एवं ऑनलाइन राजस्व जमा करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है, मौके पर सभी राजस्व कर्मी सहित अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे।