Homeचैनपुरबैंक से 71 हजार निकालकर जा रहे दंपति का, उचक्के ने उड़ाया...

बैंक से 71 हजार निकालकर जा रहे दंपति का, उचक्के ने उड़ाया पैसों से भरा बैग

The couple going to withdraw 71 thousand from the bank, the assailant blew the bag full of money

मुन्ना सिंह के द्वारा पैसे छीनने की थाने में जानकारी देते हुए
मुन्ना सिंह के द्वारा पैसे छीनने की थाने में जानकारी देते हुए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवां नहर के समीप सोमवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे एक दंपति के पैसों से भरे बैग को बाइक सवार दो उच्चको के द्वारा छीन लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपति के मुताबिक उक्त बैग में 71 हजार रुपए नगद थे। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त उचक्के तेज रफ्तार में भभुआ की तरफ भाग निकले, मामले को लेकर पीड़ित दंपत्ति के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम कल्याणपुर के निवासी मुन्ना सिंह पिता हरिनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि इनका ससुराल भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मोकरी में है, ससुराल के परिवार को कुछ पैसे की आवश्यकता थी, जिनकी मदद के लिए इनके द्वारा सोमवार की दोपहर हाटा पीएनबी बैंक से अपनी पत्नी के साथ कुल 71 हजार रुपए जिसे इनके द्वारा दो बार में निकाला गया था।

एक बार में 49 हजार रुपए एवं दूसरी बार 22 हजार रुपए, उक्त पैसा इन्होंने अपनी पत्नी को रखने के लिए दिया, जिनके द्वारा अपने पर्स में पैसा रखा गया। जिसके बाद यह बाइक से अपने पत्नी के साथ मोकरी अपने ससुराल पैसा देने के लिए जा रहे थे।

उस दौरान केवां नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों के द्वारा इनकी पत्नी के हाथ में लिया गया बैग झटके से छीन लिया गया और मौके पर से काफी तेजी में भभुआ की तरफ भाग निकले, इनके द्वारा पकड़ने के प्रयास करते हुए कुछ दूर तक तो पीछा किया गया मगर बाइक चालक काफी तेजी से भागने में सफल रहे, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर आवेदन देकर शिकायत की गई है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि पैसों से भरा बैग छीनने की सूचना पीड़ित दंपति के द्वारा दिया गया है, मामले में जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments