Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों के द्वारा लूटपाट करने की कोशिश की गई। वहीं घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों की जब बैंक गार्ड के द्वारा विरोध किया गया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। गोली गार्ड के पैर में लगी है। गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हालांकि गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूटने से बच गई।
काफी भीड़ – भाड़ और व्यस्त चौराहे वाले इलाके में दिनदहाड़े हुए इस तरह की घटना के बाद कांटी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित दल बल के साथ पहुचकर छानबीन किया। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गई है। अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दिया है। गार्ड को पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।