Bank occupied the land of those who did not repay the bank loan
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके आलोक में बंधक रखी जमीन पर बैंक का भौतिक दखल दिलाने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियक्त किया गया है। इनकी मौजूदगी में ऋण धारक द्वारा बंधक रखी गई जमीन पर बैंक का कब्जा दिलाया जा रहा है।
सोमवार को पुलिस बल के साथ मोहनिया के सीओ सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजीव कुमार ने थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरई ग्राम निवासी मुकेश कुमार की जमीन पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को कब्जा दिलाया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने स्थानीय थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरई निवासी मुकेश कुमार को 639719 रुपये ऋण दिया था।
इसके एवज में ऋणधारक ने अपनी जमीन को बंधक रखा था। लंबे समय से मुकेश कुमार द्वारा बैंक को ऋण की राशि के साथ सूद का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इससे परेशान दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ऋण की राशि व सूद के भुगतान नहीं किए जाने के कारण सरफेसी अधिनियम के अंदर बंधक रखी गई जमीन को जब्त करते हुए भौतिक दखल दिलाने का कैमूर के डीएम से अनुरोध किया गया था।
जिसके आलोक में उनके द्वारा बैंक को बंधक की जमीन पर दखल कब्जा दिलाने के लिए उन्हें दंडाधिकारी प्रतिनियक्त किया गया था। उनके साथ पुलिस पदाधिकारी छह सशस्त्र पुलिस बल एवं चार महिला पुलिस को तैनात किया गया था। दनियालपुर कुरई गांव के मुकेश कुमार की जमीन पर सोमवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को दखल दिलाया गया है।